रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने वाले व्यापारियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। चार दुकानों को सील किया गया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। रविवार को नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र राज ने कलेक्टर द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर खोले गए रेस्टोरेंट, मेडिकल, डेयरी सील किए। रविवार को निरीक्षण के दौरान ढिमरापुर रोड स्थित केजीएन रेस्टोरेंट खुला हुआ था और लोगों को डिलीवरी भी दी जा रही थी।
ढिमरापुर रोड स्थित विजय मेडिकल स्टोर, बोईरदादर स्थित ताज बिरयानी और लाल टंकी रोड स्थित संतोष डेयरी भी खुली थी। यहां ग्राहक भी थे। दुकानों को सील करने के बाद अब संचालकों पर केस बनाकर एसडीएम के पास भेजा जाएगा। एसडीएम दुकानदारों पर जुर्माना लगाएंगे। जुर्माने की राशि देने के बाद भी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। तब तक दुकान सील रहेंगी।
Post a comment