दरअसल, शनिवार को एक वीडियो सामने आया था। इसमें दो लोग एक बस चालक से रुपए नहीं देने पर मारपीट करते दिखाई दे रहे थे। इसमें एक को महासमुंद का निगरानी बदमाश पप्पू सिंह ठाकुर और दूसरे को ट्रैफिक पुलिस का निलंबित सिपाही शिव भदौरिया बताया गया था। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद भी इस बात भी पुलिस इसको लेकर पुष्टि नहीं कर रही थी।
एसएसपी के पास पहुंचा वीडियो तो दिए जांच के आदेश
इसके बाद जब वीडियो एसएसपी अजय यादव के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए। इस पर पता चला कि वीडियो सही है और शुक्रवार रात मंदिर हसौद क्षेत्र का है। जहां बाहर से आने वाले बस चालकों से 10-10 हजार रुपए वसूले जा रहे थे। नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की जाती। वीडियो में भी एक बस चालक को बुरी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहा है।
चाकू दिखाकर ग्रामीण को धमकाते धरा गया बदमाश
इस बीच सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश पप्पू ठाकुर एक ग्रामीण को चाकू दिखाकर धमका रहा है। पुलिस ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध शराब मिली है। पुलिस ने बताया कि महासमुंद का परमेश्वर उर्फ पप्पू ठाकुर बस वालों को रोककर वसूली करता और चाकू दिखाकर धमकता था।
Post a comment