- युवकों ने अपना खौफ कायम करने बनाया था पूरी घटना का वीडियो
- कबीर नगर थाना पुलिस ने वीडियो वायरल होने के दो दिन बार पकड़ा युवक को
दो दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहे बदमाश में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके एक साथी की भी तलाश पुलिस कर रही है। कबीर नगर थाने में पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार शाम तक इस मामले में पुलिस और खुलासे कर सकती है। पकड़े गए युवक का नाम सुनील मंदोतिया है। यह मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। वीडियो सामने आने के बाद यह फरार हो गया था। इस मामले की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है।
वीडियो में सुनील अपने एक साथी के साथ राणे नाम के युवक के पीटता हुआ दिख रहा है। राणे के कपड़े उतरवाकर डंडों, लात, घूसों से उसे पीटा गया है। मंगलवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा। साइबर शाखा के अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि शुरूआती जांच में मार खाने वाले युवक का पता चल गया था। यह वीडियो मार्च के महीने में बनाया गया था, जो अब वायरल हुआ है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Post a comment