आयोजन:कोरोना के चलते पोला पर बालोद सहित जिले में कहीं भी नहीं होगी दौड़ व बैल सजाओ स्पर्धा
मंगलवार को शहर सहित ग्रामीण अंचलों में पोला पर्व मनाया जाएगा। इस साल कोरोना के चलते बालोद शहर में दौड़ और बैल सजाओ प्रतियोगिता नहीं होगी। हर साल सरदार पटेल मैदान में आयोजन होता था। तब जिले के किसान वर्ग पहुंचते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। सोमवार को बुधवारी बाजार सहित कई स्थानों में मिट्टी के नांदिया बैल व खिलौनों को घर में पूजा करने के लिए खरीदकर लोग ले जाते रहे।
Post a comment