- बुजुर्ग जिले के पुसगुड़ी गांव के रहने वाले थे, रायपुर में चल रहा था इलाज
- एंटीजन किट से संक्रमित पाए गए, आरटीपीसीआर की रिपोर्ट ज्यादा पुख्ता मानी जाती है
जिले में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत का मामला सानमे आया है। सोमवार की शाम को मरीज ने दम तोड़ दिया था। मंगलवार की दोपहतर तक परिजन को शव देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। कोविड सेंटर के बाहर परिजन सही जानकारी और शव मिलने के इंजतार में हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार परिजन कर सकेंगे या नहीं, इसे लेकर थोड़ा असमंजस हैं। दरअसल, मरीज की रिपोर्ट एंटीजन किट से पॉजिटिव आई है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट को ज्यादा पुख्ता माना जाता है।

अधिकारी स्थिति कुछ देर में स्पष्ट कर सकते हैं कि बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कैसे होगा। आम तौर पर संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद जिला प्रशासन के 4 लोग ही अंतिम संस्कार करते हैं। परिवार से 4 लोगों को पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार में शामिल होने की मंजूरी दी जाती है।
पुसगुड़ी गांव के रहने वाले बुजुर्ग लंबे समय से लकवा और अस्थमा के मरीज रहे हैं। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। 19 अगस्त को उन्हें बीजापुर लाया गया था।
Post a comment