- मंत्री सिंहदेव ने किए ट्वीट, केंद्र पर अर्थव्यवस्था व संवैधानिक संरचना से खिलवाड़ा का लगाया आरोप
- एक दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई जीएसटी परिषद की बैठक में की थी क्षतिपूर्ति राशि की मांग
छत्तीसगढ़ के वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सिंहदेव ने लिखा, जीएसटी की संरचना में उत्पाद निर्माता राज्य व उपभोक्ता राज्यों के बीच सामंजस्य बनाना था, लेकिन बहुमत के अहंकार में केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था व संवैधानिक संरचना से खिलवाड़ कर रही है। यह नीतियां संघीय ढांचे पर आघात हैं।
पेट्रोल-डीजल से मिले लाभ का फायदा न उपभोक्ताओं को मिला, न राज्य को
मंत्री सिंहदेव ने लिखा, आज केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था की बदहाली के लिए कोविड-19 की बात करती है, लेकिन देश की जनता यह भली-भांति जानती है कि इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल से लेकर हर सेक्टर में अर्थव्यवस्था की क्या दशा थी। इन सभी से केंद्र को जो कर मिला उसका लाभ न उपभोक्ताओं को और न ही राज्य को प्राप्त हुआ है। केंद्र सरकार को जीएसटी क्षतिपूर्ति राज्यों को शीघ्र प्रदान करनी चाहिए।
राज्यों को क्षतिपूर्ति प्रदान करना केंद्र का दायित्व है
उन्होंने कहा, राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति प्रदान करना केंद्र सरकार का दायित्व है और वर्तमान में असक्षम नजर आ रही है। केंद्र को स्वयं ऋण लेकर राज्यों को क्षतिपूर्ति प्रदान करनी चाहिए। जीएसटी का उद्देश्य 'एक राष्ट्र एक कर' था। सभी राज्यों ने क्षतिपूर्ति प्रदान करने के आधार पर सहमति दी थी, लेकिन वर्तमान में बहुमत के अहंकार में भाजपा अनैतिक निर्णय कर राज्यों पर दबाव बना रही है।
Post a comment