सीआरपीएफ भरनी के जवान सहित 20 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। जवान के अलावा उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हुए हैं। जिले में रविवार को 40 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब कुल मरीजों की संख्या 1015 हो गई है। पिछले 47 दिनों से लगातार मरीज मिल रहे हैं।
ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जब मरीज न मिले हों। अगस्त के 16 दिनों में 345 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। जो अब तक के महीनों में सबसे ज्यादा हैं। जुलाई की बात करें तो जुलाई के शुरुआती 16 दिन में 172 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे। आंकड़ों के हिसाब से अगस्त में दो गुना तेजी से संक्रमण बढ़ा है। रविवार को सबसे ज्यादा 20 मरीज तखतपुर ब्लॉक में मिले हैं। सभी भरनी निवासी हैं। इसके अलावा शहर में 8, मस्तूरी 6, बिल्हा 5 और एक मरीज कोटा में मिला है। 27 डिस्चार्ज हुए मरीजों को मिलाकर अब तक 819 ठीक हो चुके हैं। 184 एक्टिव हैं।
शहर में आठ और मस्तूरी में मिले 6 संक्रमित
क्र. उम्र लिंग स्थान 1 16 पुरुष सिंधी कालोनी 2 28 महिला गतौरा, मस्तूरी 3 3 पुरुष गतौरा, मस्तूरी 4 28 पुरुष नवागांव, कोटा 5 2 महिला गतौरा, मस्तूरी 6 70 महिला मस्तूरी 7 26 पुरुष मस्तूरी 8 22 पुरुष बिल्हा 9 42 पुरुष गतौरा, मस्तूरी 10 27 महिला चांटीडीह 11 21 महिला अशोक नगर 12 37 पुरुष तोरवा 13 22 पुरुष खैरा, बिल्हा 14 26 पुरुष खैरा, बिल्हा 15 25 पुरुष खैरा, बिल्हा 16 30 पुरुष भरनी, बिलासपुर 17 35 पुरुष भरनी, बिलासपुर 18 45 पुरुष भरनी, बिलासपुर 19 31 पुरुष भरनी, बिलासपुर 20 50 पुरुष सीआरपीएफ कैंप भरनी क्र. उम्र लिंग स्थान 21 38 पुरुष सीआरपीएफ कैंप भरनी 22 50 पुरुष सीआरपीएफ कैंप भरनी 23 33 पुरुष सीआरपीएफ कैंप भरनी 24 42 पुरुष सीआरपीएफ कैंप भरनी 25 34 पुरुष सीआरपीएफ कैंप भरनी 26 49 पुरुष भरनी, बिलासपुर 27 32 पुरुष रिंग रोड 2 बिलासपुर 28 4 पुरुष रिंग रोड बिलासपुर 29 33 महिला रिंग रोड 2 बिलासपुर 30 26 पुरुष अकलतरी, बिलासपुर 31 7 पुरुष भरनी बिलासपुर 32 33 पुरुष भरनी बिलासपुर 33 8 पुरुष भरनी बिलासपुर 34 33 पुरुष भरनी बिलासपुर 35 40 पुरुष बिलासपुर 36 50 भरनी बिलासपुर 37 45 पुरुष भरनी बिलासपुर 38 38 पुरुष भरनी बिलासपुर 39 55 पुरुष भरनी बिलासपुर 40 35 पुरुष टिकरापारा
सभापति भर्ती, महापौर सहित 35 की हुई कोरोना जांच: इधर शनिवार को नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई थी। रविवार को कोविड अस्पताल में सभापति को भर्ती कराया गया। इसके बाद मेयर रामशरण यादव ने अपने साथ पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया। पहले दिन निगम सचिव राजेंद्र अवस्थी सहित 35 लोगों ने टेस्ट कराया। मेयर यादव ने बताया कि टाउनहाल में सोमवार को सुबह 10 बजे से कैंप लगाया जाएगा।
Post a comment