मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि मंडल की मालगाड़ियों के परिचालन में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। पहले लोड गाड़ियों की परिचालन की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी, लेकिन रायपुर रेल मंडल के परिचालन विभाग की दक्षता एवं कार्यकुशलता के कारण यह गति लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है।
सुधार एवं नवाचार से रेल परिचालन की गतिशीलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रेल परिचालन की गति का स्पीड गन द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर जांच की जाती है, ताकि मालगाड़ियों की रफ्तार अच्छी बनी रहे।
सभी स्तरों पर मालगाड़ी की गति बढ़ाने में सजगता बरती जा रही है। इसी का परिणाम है कि पिछले दिनों में खाली मालगाड़ियों की गति औसतन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी वह बढ़कर अब 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। रायपुर रेल मंडल के परिचालन विभाग का कार्यभार वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) डॉ. प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी देख रहे हैं।
Post a comment