सोमनी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रुचि वर्मा मौके पर पहुंची हैं। फारेन्सिक टीम और डाग स्काट की टीम को राजनांदगांव से बुलाया गया है। मामले की जांच में प्रारंभिक रूप से हत्या की वजह अवैध संबंध को बताया जा रहा है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है और संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृत युवक की पहचान संजय साहू के रूप में की गई है जो पेशे से वकील बताया जा रहा है।
Rajnandgaon : रास्ते में दिखे खून के निशान, खोजने पर पास ही नाले में पड़ी मिली वकील की लाश
Rajnandgaon News: राजनांदगांव। जिले के ग्राम सोमनी से लगे ग्राम फरहद में शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। किसी ने युवक की हत्या कर लाश नाले में फेंकी दी थी। घटना बीती रात की बताई जा रही है। सुबह के वक्त गांव के लोगों ने लाश को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पत्थर से कुचलकर अज्ञात आरोपित ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह आने-जाने वाले ग्रामीणों ने रास्ते में खून के निशान और नाले में लाश देखा।
Post a comment