सरोज खान ने बतौर कोरियोग्राफर इस इंडस्ट्री में खूब काम किया। नई सदी उनके लिए काम के लिहाज से ठीक नहीं थी। 2000 के बाद उन्हें काम कम मिला। एक दौर तो ऐसा आया जब कई साल तक उनके पास एक फिल्म भी नहीं थी। अपने आखिरी दिनों में भी वो काम लगभग छोड़ चुकी थीं। 'कलंक' का आखिरी गाना फिल्माए भी उन्हें लगभग तीन साल होने को आए हैं।
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में सरोज ने माना था कि जब उनके पास काम नहीं था तो Salman Khan ने उन्हें घर बुलाकर वादा किया था कि वो उनके अगले प्रोजेक्ट में काम करेंगी। सलमान ने अपने वादे के मुताबिक उन्हें काम भी दिया था।
सरोज ने तब कहा था कि मैंने जीवन में कभी किसी से काम नहीं मांगा, और ना मागूंगी... काम खुद बोलता है, मेरा काम अच्छा होगा तो लोग खुद आएंगे। उन्हें फिल्मों के सेट्स से प्यार था और वहां वक्त बिताना पसंद था। माधुरी दीक्षित की 'गुलाब गैंग' के चार साल बाद उन्होंने 'कलंक' के लिए काम किया था।
Post a comment