मंत्री लखमा ने बुधवार को कहा कि शराब पीने से ताकत बढती है। वैसे तो यह शोध का विषय है, लेकिन उन्होंने अपनी बात को सही ठहराने के लिए बाकायदा कई तर्क भी पेश किए। उन्होंने इस बातचीत के दौरान शराब के कई फायदे गिनाए और इसे छत्तीसगढ के मेहनतकश मजदूरों की महत्वपूर्ण जरूरत बताया। इसके साथ ही राज्य में शराब बेचे जाने के फैसले को उन्होंने केंद्र के द्वारा थोपा गया फैसला भी करार दिया।
मेहनतकश लोगों को शराब की जरूरत पड़ती है
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ के आबकारी मंत्री लखमा बोले, शराब पीने से बढती है ताकत
Updated: | Thu, 02 Jul 2020 09:40 AM (IST)
Chhattisgarh News: बिलासपुर। मंत्री जी का अपना अलग लॉजिक है। कई बार लोग उनके तर्क सुनकर हैरान रह जाते हैं, और तर्क भी ऐसे की दिमाग उलझा कर रख दें। प्रदेश के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपनी इसी लाजवाब खासियत की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक आम बस्तरिहा की सोच के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री कवासी लखमा इस सरकार का हिस्सा बने हैं। कई बार अपनी बातें रखते वक्त उसमें इतना डूब जाते हैं कि निष्छल मन भावनाओं की बाढ सी ला देता।
मंत्री लखमा ने बुधवार को कहा कि शराब पीने से ताकत बढती है। वैसे तो यह शोध का विषय है, लेकिन उन्होंने अपनी बात को सही ठहराने के लिए बाकायदा कई तर्क भी पेश किए। उन्होंने इस बातचीत के दौरान शराब के कई फायदे गिनाए और इसे छत्तीसगढ के मेहनतकश मजदूरों की महत्वपूर्ण जरूरत बताया। इसके साथ ही राज्य में शराब बेचे जाने के फैसले को उन्होंने केंद्र के द्वारा थोपा गया फैसला भी करार दिया।
मेहनतकश लोगों को शराब की जरूरत पड़ती है
एक तीर से दो शिकार
मंत्री कवासी लखमा की इन बातों में काफी गहराई भी थीे। वे इस बातचीत में एक तीर से दो शिकार खेल गए। एक तरफ उन्होंने शराब को छत्तीसगढ के मेहनतकश लोगों की जरूरत कहकर उनका दिल जीत लिया जो शराब के लिए पैसे की बाढ ला देते हैं और दूसरी तरफ काेरोना काल में शराब दुकान खोले जाने को लेकर सरकार की जो आलोचना हो रही है उसका ठीकरा उन्होंने सीधे केंद्र सरकार पर फोड दिया।
Post a comment