Chhattisgarh Coronavirus News Update : रायपुर । छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 68 नए मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक रायपुर के 35 मरीज हैं। वहीं 112 मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। रायपुर के अलावा बेमेतरा में नौ, नारायणपुर में आठ, जांजगीर-चांपा में सात, बिलासपुर में 25 , रायगढ़-दंतेवाड़ा में तीन-तीन, सरगुजा, कोरिया और जगदलपुर में दो-दो और राजनांदगांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिला। रायपुर में होटलों के पांच कर्मचारी, तीन गृहिणी, एक बैंक मैनेजर, निजी बीमा कंपनी का एक कर्मचारी, एक ड्राइवर, एक दर्जी, एक बावर्ची, तीन हेल्थ वर्कर, कोचिंग सेंटर में काम करने वाला कर्मचारी, जिला शिक्षा विभाग का कर्मचारी और कचरा बीनने वाली महिला संक्रमित मिली है।
इतने हुए स्वस्थ : राजनांदगांव के 40, रायपुर के 17, जशपुर के 14, दुर्ग के छह, महासमुंद का एक, रायगढ़ के चार, कोरबा-जांजगीर के नौ-नौ, कोरिया-सुकमा के दो-दो और बलरामपुर के आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना मीटर
नए केस - 96
सक्रिय केस - 621
कुल संक्रमित अब तक - 3161
आज स्वस्थ हुए - 112
अब तक स्वस्थ हुए - 2526
कुल मौत - 14
Post a comment