- सिविल लांइस थाना इलाके के शंकर नगर में हुई घटना
- छापा पड़ने की बात कहकर कैफे संचालक पर बनाया गया वसूली का दबाव
रायपुर. शहर के कैफे संचालक को डराकर रुपए वसूलने का मामले में कुछ युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना सिविल लाइंस थाना इलाके के शंकर नगर में हुई। इस मामले की शिकायत कैफे के संचालक मोबीन खान ने की। मोबीन ने बताया कि उसके एक शिवा की बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान उसके कैफे में एक व्यक्ति घुस आया। उस आदमी ने अपने आप को महिला बाल विकास विभाग का अधिकारी बताया और जांच करने लगा। खुद को अधिकारी बताने वाला व्यक्ति लौटने की बात कहकर चला गया।
इसके करीब 30 मिनट बाद मोबीप का पूर्व परिचित फैजी वहां पहुंचा। उसने कहा कि तुम लोग हुक्का पीला रहे हो बड़ी कार्रवाई होगी। इससे बचना है तो 2 लाख रूपये दो। कुछ ही देर बाद हमीद रजा, फैजी और विभास मजूमदार नाम के लोगों के मेरे पास रुपए की मांग को लेकर फोन आने लगे। पुलिस ने फैजी और विभास मजूमदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में फर्जी छापे और रुपए वसूली के कई और मामले होने का शक पुलिस को है।
रायपुर. शहर के कैफे संचालक को डराकर रुपए वसूलने का मामले में कुछ युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना सिविल लाइंस थाना इलाके के शंकर नगर में हुई। इस मामले की शिकायत कैफे के संचालक मोबीन खान ने की। मोबीन ने बताया कि उसके एक शिवा की बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान उसके कैफे में एक व्यक्ति घुस आया। उस आदमी ने अपने आप को महिला बाल विकास विभाग का अधिकारी बताया और जांच करने लगा। खुद को अधिकारी बताने वाला व्यक्ति लौटने की बात कहकर चला गया।
इसके करीब 30 मिनट बाद मोबीप का पूर्व परिचित फैजी वहां पहुंचा। उसने कहा कि तुम लोग हुक्का पीला रहे हो बड़ी कार्रवाई होगी। इससे बचना है तो 2 लाख रूपये दो। कुछ ही देर बाद हमीद रजा, फैजी और विभास मजूमदार नाम के लोगों के मेरे पास रुपए की मांग को लेकर फोन आने लगे। पुलिस ने फैजी और विभास मजूमदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले में फर्जी छापे और रुपए वसूली के कई और मामले होने का शक पुलिस को है।
Post a comment