- सेक्टर 4 की एक दुकान में हुआ हादसा
- करीब डेढ़ घंटे तक जूझते रहे फायर फाइटर्स
भिलाई. शहर की एक दुकान में शनिवार को आग लग गई। आबादी वाले इलाके में हुए इस हादसे में किसी इंसान को चोट नहीं आई मगर लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना सेक्टर 4 की एक दुकान की थी। भट्टी थाना इलाके की दुकान में अचानक धुआं और फिर लपटें लोगों ने देखी और फायर ब्रिगेट को फोन किया।
सूचना मिलते ही फायर फाइटर्स की टीम मौके पर रवाना हुईं। सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम के दमकल वाहन भी पहुंचे। नगर सेना, अग्निशमन और भिलाई इस्पात संयंत्र की अग्निशमन टीम मशक्कत करती रही। जिस दुकान में आग लगी वो इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान थी। इसमें एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से यह हादसा हुआ।
Post a comment