लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी से उसका पड़ोसी 26 वर्षीय युवक तमंचे के बल पर करीब तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था। किशोरी गर्भवती हुई तो उसने अपनी मां को जानकारी दी। जिस पर मोहल्ले में पंचायत बैठा दी गई।
इसमें आरोपी को भी बुलाया। उसके सामने पीड़ित से निकाह करने का प्रस्ताव रखा। जिसे उसने खारिज कर दिया। इससे क्षुब्ध किशोरी के परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वह मौका पाकर फरार हो गया। इसके बाद किशोरी के परिजन लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे और तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Post a comment