- बासगुड़ा थाने से सर्चिंग पर निकले थे सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस बल के जवान
- पकड़ा गया नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष, नक्सली 28 जुलाई से मना रहे हैं शहीदी सप्ताह
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली पर अपहरण, पुलिस पार्टी पर हमला और एसपीओ की हत्या का आरोप है। फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
नक्सली 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इसे देखते हुए बुधवार को बासगुड़ा थाने से सीआरपीएफ 168वीं बटालियन, कोबरा 204 बटालियन और जिला पुलिसबल के जवानों को रवाना किया गया था। ये जवान डल्ला, सुरनार, मलेपल्ली की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान सुरनार के जंगलों में जवानों ने सुरनार, बासगुड़ा निवासी मुचाकी जोगा को पकड़ लिया।
कई वारदातों में शामिल रहा है आरोपी नक्सली
पकड़ा गया आरोपी सितंबर 2019 में डल्ला-मोरकेंडमेट्टा के जंगल पर पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल था। अक्टूबर 2010 में एसपीओ इरपा दिनेश समेत परिवार के 6 सदस्यों को अपहरण कर लिया। फिर इरपा की हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी ने बासगुड़ा से एक वारंट भी लंबित था।
Post a comment