तस्वीर मुंगेली इलाके की है। पेड़ को काटकर इस तरह से तस्कर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
- बीती रात गश्त के दौरान वन विभाग की टीम नदी में बहती लकड़ियां बरामद की
- विभाग की टीम को देखकर भाग गए तस्कर, महंगी इमारती लकड़ी पर सेंधमारी
बीती रात जिले के खुड़िया वनपरिक्षेत्र के ग्राम चचेड़ी में लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया। यहां वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। नदी में लोगों का आवाज आई तो टीम ने जांच की। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग गए। लेकिन 19 सागौन लकड़ी बरामद की गई। तस्कर इन्हें नदी में बहाकर दूसरे गांव भेजने की तैयारी में थे। अब जंगल के आस-पास के गांव में तस्करों की तलाश वन विभाग कर रहा है।
अधिकारियों ने इस इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले में बारिश का फायदा उठाकर लकड़ी तस्करों ने एक तकनीक इजाद की है। अब जंगल से इमारती लकड़ियों को काटकर नदी में फेंका जा रहा है। नदी की धारा के साथ बहते हुए लकड़ी या पेड के बड़े टुकड़े दूसरे गांव पहुंच जाती है। इन गांवों में पहले से मौजूद तस्कर या उनके लोग लकड़ी के बड़े टुकडों को बाहर निकालकर बेच देते हैं।
Post a comment