पुलिस के मुताबिक कांदुल निवासी केशव निषाद का शव 2 जुलाई को विष्णु शंकर के खेत में बने पंप हाउस में लटका मिला था। गले में नायलॉन की रस्सी से फंदा लगा था। प्रारंभ में पुलिस और लोगों ने उसे आत्महत्या का मामला मान लिया था। बाद में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। मृतक के शरीर में चोट और गला दबाने के निशान मिले। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।
दोस्तों से पूछताछ
पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के दोस्तों और परिजनों से जानकारी ली जा रही है।कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं।
Post a comment