- रायपुर में 23 दिन पहले धमतरी निवासी युवक ने खुद को आग लगा ली थी, मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचा था
- सरकार ने बताया था मानसिक रोगी, युवक की पत्नी ने कहा- गरीबी और आर्थिक तंगी की वजह से पति ने यह कदम उठाया था
धमतरी के तेलिनसत्ती गांव के हरदेव सिन्हा की रायपुर में मौत हो गई। हरदेव वही युवक है, जिसने 23 दिन पहले रायपुर आकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर खुद को आग लगा ली थी। वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचा था। मौत की खबर सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीटर के जरिए कहा कि कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी। राहुल गांधी बताएं कि हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है? हालांकि, डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में भी इसी तरह एक युवक ने आत्मदाह कर लिया था।
सरकार ने बताया था मानसिक रोगी
आत्मदाह की घटना के बाद हरदेव का इलाज रायपुर के एक बर्न सेंटर में चल रहा था। सरकार ने तब अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि हरदेव सिन्हा पिछले 2 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसके पास गांव में दो एकड़ कृषि भूमि है और वह 9वीं तक पढ़ा है। हालांकि युवक की पत्नी ने कहा था कि उसकी हरदेव को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी। घटना के दो दिन पहले तक घर में राशन नहीं था। गरीबी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
Post a comment