लेटलतीफी:दो साल में नहीं बिछा पाए पाइपलाइन नपा अध्यक्ष ने काम में तेजी लाने कहा
शहर के भीतर पिछले दो साल से जारी पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि अब तक शहर के 65 फीसदी ही हिस्सों में पाइप बिछाने का काम पूरा हुआ है। वर्तमान में 35 प्रतिशत हिस्सों में पाइप लाइन बिछाया जाना शेष है। विस्तारीकरण के कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर पालिकाध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ठेकेदार को तीन महीने के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि बारिश के बाद आने वाले समय में पानी की समस्या न हो। लॉकडाउन के बीच जारी पाइपलाइन के कार्यों का पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने निरीक्षण किया। उन्होंने पाइपलाइन के लिए खुदाई किए गए गड्ढे से आवागमन में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पाइपलाइन बिछाने में और तेजी लाने को कहा। साथ ही खोदे गए गड्ढों को पाटने के साथ ही ऊपरी सतह पर कांक्रीटीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। इधर, पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य जल्द करने के लिए अलग-अलग क्षेत्र विभाजित कर दिए गए हैं। शहर में फिलहाल 6 ओवरहेड टैंक हैं। इन टंकियों से जिस क्षेत्र में पानी जाता है, उसे विभाजित कर सबसे पहले एक एरिया में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त एरिया में काम पूरा होने के बाद ही दूसरे एरिया में काम शुरू किया जाएगा।
Post a comment