भिलाई। भिलाई नगर निगम एमआइसी की बैठक में विकास कार्यों से जुड़े सात एजेंड़े पर चर्चा हुई। सभी एजेंड़े सहमति के साथ स्वीकृत कर दिए गए। इसके साथ ही भिलाई निगम के जलकार्य विभाग में कुशल अकुशल श्रमिकों को रखे जाने का रास्ता भी खुल गया।
महापौर परिषद की बैठक सोमवार को महापौर देवेंद्र यादव एवं आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में हुई। महापौर परिषद के द्वारा सभी सात एजेंडा को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, नीरज पाल, दुर्गा प्रसाद साहू, जोहन सिन्हा, दिवाकर भारती, सूर्यकांत सिन्हा, सुभद्रा सिंह, सोशल लोगन, सुशीला देवांगन, सदरीन बानो, सत्येंद्र बंजारे, जी राजू, निगम के विभागीय अधिकारियों में उपायुक्त तरुण पाल लहरे, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी, प्रीति सिंह, महेंद्र पाठक एवं पूजा पिल्ले मौजूद रहे।
---
ये एजेंडा पास
-संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार इकाई के लिए आवंटित एक एकड़ की भूमि के खसरा में सुधार एवं पजेशन,
जोन तीन के वार्ड-25 में सुरेश किराना स्टोर से लेकर गौरव पथ तक, सिद्घार्थ स्कूल से लेकर सुनील किराना स्टोर एवं संतोषी पारा व विभिन्ना स्थानों पर सीमेंटीकरण कार्य।
- जोन तीन वार्ड-23 संत रविदास नगर में विभिन्ना स्थानों पर आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य।
-जोन तीन वार्ड-25 आदर्श अस्पताल से विवेकानंद नगर बड़ा नाला का निर्माण कार्य।
-वार्ड-26 पारुल डेयरी से नागसेन विद्यालय होते हुए लिंक रोड तक डामरीकरण कार्य।
वार्ड 27 घासीदास नगर के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण
-निगम के जल कार्य विभाग के लिए कुशल अर्ध कुशल एवं अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने का कार्य का प्रस्ताव महापौर परिषद के समक्ष लाया गया।
Post a comment