विकास की इस 'फरारी' के बीच वर्ष 2017 में स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की ओर से उससे की गई पूछताछ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विकास अपने ऊपर लगे केसों के बारे में जानकारी दी रहा है.वीडियो में विकास को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उस पर दूसरा मुकदमा सरकारी काम में बाधा डालने का है. उसने कहा कि खाते निरीक्षक होते हैं.प्रधानजी ने डीएम को शिकायत की थी. पत्र दिया था. उसको धमकाया था. यह पूछने पर कि क्या उसने मारपीट की थी, विकास ने पूछताछ में इससे इनकार किया. उसने कहा, 'जब मारपीट हुई थी, उस समय मैं मीटिंग में था.
गौरतलब है कि पुलिस ने विकास के एक साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने कल्याणपुर में गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी. एजेंसी के मुताबिक, अग्निहोत्री को शविवार रात हुए एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया गया है. बता दें कि गुरुवार देर रात चौबेपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस की 25 से ज्यादा टीमें काम कर रही हैं. पुलिस दल उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में विकास को खोजने में लगी है लेकिन वह अभी तक गिरफ्त से बाहर है. विकास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रमुख स्थानों जैसे टोल प्लाजा आदि पर पोस्टर लगाए हैं.
Post a comment