रायपुर.
जिले के परचेली इलाके में रविवार को विस्फोटक बरामद किया गया। नक्सलियों ने इसे तैयार किए जा रहे पुल के पास लगा रखा था। इस काम को रोकने की नीयत से यहां ब्लास्ट करने की योजना थी। सुबह सर्चिंग पर निकले छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों को आईईडी मिल गई। सावधानी से विस्फोटक को हटाया गया।
पुलिया से कुछ दूर ले जाकर इस विस्फोटक की बम स्क्वॉड ने जांच की। इसके बाद इसे ब्लास्ट करके नष्ट कर दिया गया। पुलिस का शक है कि सड़क से कुछ दूरी पर स्थित जंगलों से आए नक्सलियों ने इस विस्फोटक को लगाया होगा या किसी ग्रामीण नक्सल मददगार ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। इलाके में सर्चिंग जारी है।
Post a comment