एएसपी व फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बीघापुर थाना इलाके में उन्नाव-रायबरेली हाईवे स्थित मैकूतेली मार्ग (सिकंदरपुर कर्ण-सातन खरौली संपर्क मार्ग) पर हाईवे से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर सोमवार सुबह लोगों ने बीस वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। सड़क के बीच शव पड़ा होने की सूचना पर एसओ जावेद अख्तर पहुंचे।
पेट में छह से अधिक बार धारदार हथियार से वार किए जाने के गहरे जख्म हैं। मृतक नीली जींस व लाल-काले चेकदार टॉप पहने है। गले में मंगलसूत्र और पैर में बिछिया पहने होने से पुलिस उसके विवाहित होने का अनुमान लगा रही है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं हत्यारों ने जांच की दिशा बदलने के लिए उसे बिछिया व मंगलसूत्र तो नहीं पहना दिए।
एसओ ने शुरुआती जांच के बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विनोद कुमार पांडेय, सीओ अंजनी कुमार राय भी पहुंच गए। पुलिस लाइन से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। स्निफर डॉग शव के आसपास ही घूमता रहा।
पुलिस ने स्थानीय लोगों व पास के सिकंदरपुर कर्ण, रावतपुर, रानीपुर, सातन, सुमरहा, गौरीखेड़ा आदि गांव के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का मानना है कि युवती को किसी वाहन से यहां लाकर हत्या की गई है।
शव की पहचान कराने के लिए पुलिस रायबरेली, लखनऊ, फतेहपुर और कानपुर पुलिस से भी मदद ले रही है। एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शव की पहचान न होने से निर्धारित समयावधि के बाद पोस्मार्टम कराया जाएगा। शव की पहचान कराने के भी प्रयास किए जा रहा है।
ग्रामीण बोले सुबह पांच बजे नहीं था शव
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह पांच बजे खेतों की ओर निकले थे तब शव नहीं था। इसके बाद करीब छह बजे शव देखा गया। इससे अनुमान है कि किसी वाहन में युवती को बैठाकर लाया गया और वाहन में ही हत्या करके शव को यहां फेंकर हत्यारे भाग निकले।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह पांच बजे खेतों की ओर निकले थे तब शव नहीं था। इसके बाद करीब छह बजे शव देखा गया। इससे अनुमान है कि किसी वाहन में युवती को बैठाकर लाया गया और वाहन में ही हत्या करके शव को यहां फेंकर हत्यारे भाग निकले।
Post a comment