- अब तक प्रदेश में 4194 केस, एक्टिव केस की संख्या हुई 1022, रायपुर में संक्रमित हुए 821
- भिलाई में संक्रमण के 15 नए मामले मिले, इनमें स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी शामिल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी रायपुर के नया हॉट स्पाट बनने के बाद यहां नए केसाें में लगाम नहीं लग पा रही। सोमवार दोपहर तक प्रदेश में 113 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें अकेले 84 केस रायपुर से हैं। इनमें रायपुर सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर और नए पीएचक्यू में पदस्थ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसके बाद रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 821 हो गई है।
रायपुर में एक्टिव केस बढ़कर 459 हुए
रायपुर सांसद सुनील सोनी के ड्राइवर से पहले उनका पीएसओ भी कोरोना संक्रमित मिल चुका है। हालांकि सांसद सोनी, उनकी पत्नी और बेटे सहित पूरे परिवार और कर्मचारियों का रिपोर्ट निगेटिव आई है। रायपुर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 359 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बावजूद इसके अब एक्टिव केस 459 पहुंच गए हैं।
दुर्ग में 219 हुई पॉजिटिव संख्या, 3 की हो चुकी है मौत
दुर्ग जिले में अब तक 219 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सोमवार को भी भिलाई में 15 नए केस आए हैं। इनमें अम्लेश्वर स्थित बटालियन कैंप के दो पुलिसकर्मी, मेडिकल शॉप संचालक, स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। संक्रमित मिले लोगों में 6 महिलाएं भी हैं। इसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 47 हो गए हैं। अभी तक जिले में कोरोना से 3 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं राजनांदगांव में संक्रमण के 9 केस आए हैं।
धमतरी में थाना किया गया सील
इसके अतिरिक्त प्रदेश के धमतरी में दो पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद मगरलोड थाने को सील कर दिया गया है। अब यह थाना बड़ी करेली से संचालित होगा। इसके अलावा जशपुर, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ से भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4194 हाे गई है। जबकि एक्टिव केस 1022 पहुंच गए हैं। वहीं 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 3153 मरीजाें को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Post a comment