हादसा:से-2 तालाब में दोस्त के साथ बैठकर शराब पी फिर नहाने के लिए गए युवक की डूबने से मौत
सेक्टर-2 के छठ तालाब में शराब पीकर नहाने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार शाम रिसाली निवासी शुभम राय और दानेश्वर प्रसाद ने सेक्टर-2 तलाब पहुंचकर शराब का सेवन किया। इसके बाद शुभम नहाने के लिए तालाब में घुस गया। इस बीच गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबने से मौत हो गई। भट्टी थाना प्रभारी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों युवक रायपुर की निक्को कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे कंपनी से सीधे सेक्टर-2 तालाब पहुंचे। यहीं दोनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद शुभम राय पिता श्याम कुमार राय (27 वर्ष) पानी में नहाने की जिद करने लगा। इस पर दानेश्वर ने इंकार कर दिया। लेकिन शुभम उसके सामने ही पानी में नहाने उतर गया। करीब 15 मिनट बाद पानी से बाहर भी आ गया। लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा तालाब में नहाने चला गया। गहराई में जाते ही डूब गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बहार निकाला गया। फिलहाल बॉडी को पीएम के मर्चूरी भेज दिया गया है।
Post a comment