जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया एवं पंडरिया विधायक ममता चंद्राकार की अनुशंसा पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पंडरिया एवं सहसपुर लोहारा ब्लॉक के विभिन्न गांव में सीसी रोड निर्माण एवं रंग मंच निर्माण कार्य के लिए 17 लाख 99 हजार चार सौ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
छिंदीडीह में मुख्य मार्ग से आमूलाल बैगा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 4.997 लाख रुपए, ग्राम पंचायत आगरपानी में पीपरटोला में बोर से बिसाहू के घर तक सीसी रोड निर्माण 4.997 लाख रुपए और ग्राम पंचायत मुनमुना में मुख्य सड़क से उपस्वास्थ्य केन्द्र तक सीसी रोड निर्माण के लिए चार लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत उड़ियाकला में मेन रोड से सत्तार के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए चार लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
Post a comment