तेलीपारा स्थित बजरंग कॉम्प्लेक्स में एक ही रात चोर 15 दुकानों से एसी के कॉपर पाइप व केबल चोरी कर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश की। इसी बीच सरकंडा चांटीडीह निवासी हीरालाल गोड़ उर्फ खोटली 22वर्ष का नाम सामने आया। कोतवाली टीआई कलीम खान के अनुसार पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब तीन लाख की चोरी का माल बरामद कर लिया है। घटना रविवार की रात की है। सोमवार की सुबह व्यापारी दुकान पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। एक व्यापारी ने एसी चालू किया तो बंद मिला। इसके बाद उन्होंने स्विच व वायरिंग की जांच की। मैकेनिक को बुलाया तो चोरी का पता चला। दुकान के बाहर लगे एसी का केबल व कॉपर पाइप गायब था।
सीसीटीवी कैमरे में चाेर कैद
कॉम्प्लेक्स के दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एसी के केबल और कॉपर पाइप चोरी करते समय एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। चोर ने इस बीच कैमरे को तोड़ने की कोशिश की।
Post a comment