- एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिस टीम ने एमरजेंसी को देखते हुए मदद की
- जूटमिल इलाके में घटना हुई थी, घर पर ही घायल हुआ था युवक
रायगढ़. जिले में हुए एक हादसे में 18 साल का युवक बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन ने पुलिस को 112 नंबर पर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने युवक का रेस्क्यू किया। एंबुलेंस के पहुंचने में वक्त लग सकता था। युवक की स्थिति गंभीर थी। ऐसे में पुलिस के जवान अनुप तिग्गा और ड्राइवर राजीव सोनार ने पेट्रोलिंग गाड़ी से ही उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। अब युवक का इलाज जारी है।
घटना बजरंगपारा में रहने वाले नरेश गोंड के साथ हुई। नरेश अपने घर की छत पर गया था। इस दौरान यह 1100 वोल्ट की तार की चपेट में आ गया। तार के जोर के झटके की वजह से छिटककर वह दूर गिर गया। युवक के दाहिने हाथ पर गंभीर चोट भी आई है। डॉक्टर्स की टीम उसकी जिंदगी बचाने के काम में जुटी हुई हैं।
Post a comment