पुलिस के मुताबिक सिया के पास आईफोन था जोकि पासवर्ड प्रोटेक्टेड था। पुलिस इस फोन को खोल नहीं पा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिया के परिवार या किसी जानकार को भी मोबाइल का पासवर्ड नहीं पता था, इसलिए अब पुलिस फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है, जिससे इसके पासवर्ड का पता लगाया जा सके।
सिया अपने परिवार के साथ रहती थीं। माना जा रहा सिया के फोन से उनकी मौत का राज सामने आ सकता है। पूछताछ के दौरान पुलिस को सिया के परिवार वालों ने कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहने वाली बात तो कही है लेकिन उसके पीछे की कोई ठोस वजह नहीं बताई। सिया के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही सुसाइड की वजह अब तक पता चल पाई है।
Post a comment