सरोज के दौरे को लेकर कांग्रेस ने लिखा
प्रदेशवासियों!
ये देखो राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चीन गई थीं। हाल ही। देश जानना चाहता है आख़िर किस उद्देश्य और मंशा के साथ ये चीन गई थीं?
भाजपा का जवाब
जिसे आप ‘हाल ही’ लिख कर झूठ फैला रहे हो, वह वर्षों पुरानी तस्वीर है। आपसे ऐसे ही निकृष्टता की उम्मीद है। यह फ़ोटो आपको चीन से पैसे लेने और उससे गुप्त मिलन के अपराध से मुक्त नही कर सकता। फिलहाल केंद्र में विपक्ष के लायक नही बचे। यही हाल रहा तो नामलेवा भी नही बचेगा आपका।
कांग्रेस का पलटवार
बेशर्मों की टोली, शर्म नहीं है क्या? 15 साल की सरकार के बाद 15 सीटों पर तुम शेष नहीं बल्कि अवशेष हो। बोलने और लिखने से पहले अपने शब्दों को तौल लिया करो, वरना हर बार मुँह की खाओगे। हिम्मत है तो बताओ ये फ़ोटो कब की है सरोज पांडेय जी की चीन की? वरना कायरों की तरह ख़ामोश बैठे रहो।
Post a comment