आयोग ने देशभर के सभी कई कॉलेज और विश्वविद्यालयों द्वारा संक्रमण के बीच परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर करने के बाद एक पैनल का गठन किया था। पैनल ने स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर कुलपतियों को दोबारा विचार कर परीक्षाओं को रद करने सिफारिश की है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में करार दिया गया है। आयोग के संशोधित दिशानिर्देशों में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को पिछले वर्षों में प्रदर्शन या सेमेस्टर और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को ग्रेड देने की सलाह भी दी है। जिसके बाद अटल विवि परीक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कुलाधिपति (राज्यपाल) अनुसुईया उइके ने भी कुलपतियों की बैठक में स्पष्ट कहा था कि बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य में कोई भी परीक्षा आयोजित करना बहुत मुश्किल होगा।
86 हजार प्राइवेट परीक्षार्थियों में जगी आस
नियमित के प्रथम, द्वितीय वर्ष को प्रमोशन और अंतिम वर्ष को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किए जाने की खबर के बाद प्राइवेट परीक्षार्थियों में भी प्रमोशन की आस जगी है। संभाग के कॉलेजों में 85 हजार 852प्राइवेट परीक्षार्थी है। 2705 पूर्व छात्र और 1636 पूरक छात्र है
पीजीडीसीए के तीन हजार 85, बीएड के प्रथम के तीन हजार 973, द्वितीय के तीन हजार 891,डीसीए के 1216, बीपीएड के नौ व पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के सात हजार छात्रों की भी उम्मीद बंधी है। संभाग के कई कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन परिस्थितियों के बीच संभव है कि इनकी भी परीक्षा नहीं होगी। फिलहाल सभी को शासन एवं विश्वविद्यालय के अधिकृत आदेश का इंतजार है।
अटल विवि - सत्र 2019-20 परीक्षा
संबद्ध कॉलेज-184
कुल विषय-619
परीक्षा संपन्न-91
कुल परीक्षार्थी-एक लाख 74 हजार 533
नियमित-84 हजार 340
प्राइवेट-85 हजार 852
पूर्व छात्र-2705
पूरक-1636
प्रथम व द्वितीय वर्ष-50 हजार 406
अंतिम वर्ष-33 हजार 934
पीजी-19 हजार
पीजी प्रमोशन-10 हजार
मंगाया गया रिकार्ड
अटल विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रवीण पांडेय ने प्राचार्यों को कहा कि जिनकी परीक्षाएं नहीं हुई है उनका आंतरिक मूल्यांकन आयोजित कर अंक ऑनलाइन पोर्टल में पांच जुलाई तक दर्ज करने कहा है। प्राइवेट परीक्षार्थियों के मामले में शासन के आदेश का इंतजार है। उच्च शिक्षा विभाग व राजभवन को पहले ही 330 पेज में जानकारी अवगत करा दिया गया है।
यूजीसी व एमएचआरडी मंत्री ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा स्थगित करने सिफारिश की है। हमने सारी जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को अवगत करा दिया है। आदेश जारी होने पर तत्काल छात्र-छात्राओं को अवगत करा दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षा एक बड़ी चुनौती होगी। - प्रो.जीडी शर्मा -कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विवि
Post a comment