अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस की छानबीन में मुंबई पुलिस लगातार सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। सुशांत के साथ यशराज फिल्म्स का तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट पूरा न होने के कारण यह प्रोडक्शन हाउस भी पुलिस के फिलहाल शक के दायरे में है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा से पूछताछ की है। इससे पहले पुलिस ने यशराज फिल्म्स में काम कर चुके आशीष सिंह और आशीष पाटिल को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्र बताते हैं कि इस बारे में जल्द ही आदित्य चोपड़ा को भी तलब किया जा सकता है हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस के किसी अधिकारी ने अब तक नहीं की है।
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में पुलिस अब तक 26 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। शानू शर्मा से शनिवार को हुई पूछताछ के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। सूत्र बताते हैं कि उनसे यशराज फिल्म्स की फिल्मों में कास्टिंग की पूरी प्रक्रिया समझी गई। पुलिस ने ये समझने की कोशिश की कि किसी नवोदित कलाकार को फिल्म के लिए चुने जाने से पहले और बाद में यशराज फिल्म्स में किन चरणों से होकर गुजरना होता है।
Post a comment