मुंबईः बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने एक्टर रहे सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput Suicide) के बाद से ही लगातार पुलिस जांच में जुटी है और एक्टर के सुसाइड के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बॉलीवुड में भी नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood) की बहस तेज हो गई है. इस बीच हाल ही में एक्टर की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. जिसमें एक्टर के निधन के पीछे की वजह फांसी और दम घुटना बताई गई है. ऐसे में पुलिस ने भी एक्टर के सुसाइड को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और पूछताछ का दायरा भी बढ़ा दिया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस कदम के पीछे की कड़ी तलाशने के लिए पुलिस ने अब एक्टर के अकाउंटेंट से भी पूछताछ की है.
एक्टर की आर्थिक स्थिति को समझने के लिए पुलिस ने सुशांत के अकाउंटेंट से पूछताछ की है. इसके लिए पुलिस एक्टर के ट्रांजेक्शन्स और बैंक डीटेल्स भी खंगाल रही है. इस सिलसिले में पुलिस पहले सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर चुकी है. जिसमें एक्टर की तीन कंपनियों का भी खुलासा हुआ था. हालांकि, इन कंपनियों के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि इन तीनों कपंनियों में से 2 में रिया डायरेक्टर हैं. वहीं एक में उनके भाई शोविक चक्रवर्ती डायरेक्टर पद पर हैं. वहीं पूछताछ में एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया था कि, यशराज फिल्म्स के साथ सुशांत ने खुद ही कॉन्ट्रेक्ट खत्म किया था.सुशांत सिंह की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने बताया कि वे अपने तीन सपनों पर काम कर रहे थे.
Post a comment