पाकिस्तान (Pakistan) में 748 भारतीय फंसे हुए हैं. पाकिस्तान आज 250 भारतीयों को वतन लौटने की अनुमति देगा. शेष लोगों के अगले दो दिनों में भारत लौटने की उम्मीद है.
नई दिल्ली: Covid19 Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के चलते पाकिस्तान में फंसे भारतीय का पहला बैच आज यानी गुरुवार को वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पार करेगा. कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के कारण पाकिस्तान (Pakistan) में 748 भारतीय फंसे हुए हैं. पाकिस्तान आज 250 भारतीयों को वतन लौटने की अनुमति देगा. शेष लोगों के अगले दो दिनों में भारत लौटने की उम्मीद है. गौरतलब है कि तमाम प्रयासों के बावजूद भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत और पाकिस्तान, दोनों ही
कोरोना की महामारी झेल रहे हैं.
भारत (Corona cases in India) की बात करें तो यहां कोरोना के केसों की संख्या चार लाख 50 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश के दो महानगर दिल्ली और मुंबई कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. भारत में इस समय 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली ने संक्रमितों के मामले में मुंबई को भी पीछे़ छोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर गया है. वहीं, मुंबई में यह आंकड़ा 69,625 है. भारत में 2,58,685 लोग रिकवर कर चुके हैं, इस तरह देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक लाख, 83 हजार के आसपास है.
पाकिस्तान (Corona cases in Pakistan) की बात करें तो यहां कोरोना के केसों की संख्या एक लाख 85 हजार के पार पहुंच चुकी है. 73 हजार, 471 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और यहां एक्टिव केसों की संख्या 107868 है. पाकिस्तान में कोरोना की महामारी के कारण अब तक 3695 लोगों ने जान गंवाई है.
Post a comment