शिवसेना अभनपुर विधानसभा के शिवसेना प्रभारी रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वी व 12वी बोर्ड के टॉपर के प्रज्ञा कश्यप एव टिकेश वैष्णव एव सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है प्रज्ञा और टिकेश कि उपलब्धि को राज्य का गौरव बताते हुवे कहा कि विद्यार्थीयो ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया हैं जो उनकी मेहनत और लग्न का परिणाम है अभनपुर विधानसभा के शिवसेना प्रभारी रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने समस्त छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे की वे भविष्य में इसी तरह निरंतर आगे बढ़ते रहे और अपने परिवार के साथ साथ स्कूल एव राज्य और देश का नाम रोशन कर उन्होंने में असफल विद्यार्थियों को निराश न होने और इसे चुनौती मानकर और अधिक महेनत करने की सलाह दी इसी के साथ शिवसेना प्रभारी ने वहीं दसवीं में बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत 99.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही, तो बालोद की भारतीय यादव ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बारहवीं में श्रेया अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है उन्हें भी प्रेस के माध्यम से बधाइयां दी
Post a comment