किशोर पर भी हुआ चाकू से हमला
शनिवार शाम को बलौदा बाजार नगर के मध्य स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल के मैदान में कुछ युवकों ने एक किशोर घनश्याम साहू पिता हीरा साहू उम्र 16 वर्ष को आपसी विवाद में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोर के पिता हीरा साहू ने नईदुनिया संवाददाता को फोन पर बताया कि यह घटना कल शाम के लगभग 6:30 बजे की है, घटना के पश्चात अपने पुत्र को शाम को जिला हॉस्पिटल बलौदा बाजार लेकर गए, किशोर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला हॉस्पिटल ने घायल उसे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। रात में ही किशोर का मेकाहारा में ऑपरेशन किया गया है, जिसके बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस प्रशासन ने इस दूसरी घटना पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है। घायल किशोर के पिता ने बताया कि जिला हॉस्पिटल की पुलिस चौकी में उन्होंने पूरी घटना का विवरण और संदिग्ध लोगों का नाम दर्ज कराया है, परंतु नईदुनिया के प्रतिनिधि के पूछे जाने पर सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने इस घटना पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है, जो पुलिस प्रशासन की सजगता एवं कार्य कुशलता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। इस घटना में पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
Post a comment