रायपुर. कोरोना संकट के बीच सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सितंबर तक बढ़ाने की मांग की है। पीएम को लिखे पत्र में सीएम बघेल ने राज्य के 14.10 लाख परिवारों को योजना के तहत खाद्यान्न देने का आग्रह किया है।
सीएम ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जो विषम परिस्थिति बनी है, उसमें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से देश में खाद्यान्न उपलब्ध कराने में मदद मिली है। छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल पीडीएस के अंतर्गत 51.50 लाख परिवारों के अलावा राज्य अपनी योजनाओं के माध्यम से भी 14.10 लाख राशन कार्डधारी परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। लॉकडाउन को धीरे-धीरे व सावधानीपूर्वक खोलते हुए आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू की जा रही हैं, लेकिन स्थिति सामान्य होने में अभी काफी समय लग सकता है।
Post a comment