खरीफ वर्ष 2020 हेतु जिले के सहकारी समितियों में खाद एवं बीज का भण्डारण की तीव्रगति से किया जा रहा है। अब तक 4 हजार 444 टन खाद एवं 2 हजार 936 क्विंटल धान एवं अन्य बीज का भण्डारण किया गया है।
जिला सहकारिता अधिकारी श्री आरएन पैंकरा ने बताया है कि खरीफ वर्ष 2020 हेतु सरगुजा जिले के लिए 13 हजार 325 टन खाद भण्डारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक निर्धारित लक्ष्य का 33.35 प्रतिशत खाद भण्डारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कुल भण्डारित खाद में 2 हजार 593.59 टन यूरिया, 373.90 टन सुपर फास्फेट, 842.74 टन एनपीके, 569.25 डीएपी, 29.40 टन पोटाश, 1.32 टन पोटाश तथा 34.22 टन अन्य खाद शामिल हैं। इसी प्रकार अब तक 172.37 टन खाद वितरित किया गया है जिसमें 77.32 टन यूरिया, 2.20 टन सुपर फास्फेट, 74.70 टन एनपीके, 18.15 टन डीएपी खाद शामिल हैं।
Post a comment